कमलदेव बाबू ने जलाया था पूर्णिया के विकास का प्रकाश दीप : सैयद श्यामल अहमद
कंबल एवं चटाई का का किया गया वितरण
दिवस विशेष पर गरीबों के बीच कंबल एवं चटाई का का किया गया वितरण
प्रथम विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ समारोह का समापन
पूर्णिया. स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री स्व. कमलदेव नारायण सिन्हा को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ चार दिवसीय जयंती समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद ने कहा कि कमलदेव बाबू ने प्रथम विधायक के रुप में पूर्णिया के विकास का प्रकाश दीप जलाया था और आज पूर्णिया में उसी का विकसित स्वरुप दिख रहा है. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे कांग्रेस विधायक दल के नेता डा शकील अहमद ने कहा कि अपने उद्योग मंत्रित्वकाल में कमलदेव बाबू ने पूर्णिया में औद्योगिक विकास की नींव भी डाली थी. आज के दौर में कमलदेव बाबू जैसी शख्सियत की जरुरत है. चार दिवसीय जयंती समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सैयद श्यामल अहमद एवं विशिष्ट अतिथि डा शकील अहमद के हाथों समाज के सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल एवं चटाई का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कई प्राइवेट स्कूलों के निदेशक खास तौर पर मौजूद थे. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद एवं बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष डा अजय सिन्हा ने सभी निदेशकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं बुके के साथ पौधा भेंट किया. इससे पहले कमलदेव बाबू के पुत्र एवं शिक्षाविद सह एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय सिन्हा ने पूर्णिया के सर्वांगीण विकास में कमलदेव बाबू के योगदान पर प्रकाश डाला. इस मौके पर एस के मिशन स्कूल के प्राचार्य अनुभव कीर्ति, संगठन के प्रवक्ता राजेश कुमार झा, संयोजक उदय शंकर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष, मनोरंजन कुमार सिंह, बबलू झा, इंजीनियर विनोद, रितु आनंद, जितेंद्र साह, जमील अख्तर, निकेश, विनीत सिंह, शिव शंकर झा, समेत कई समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. डॉ अजय सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. फोटो- 20 पूर्णिया 5- समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करते अतिथि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है