20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं से पूर्णिया की फिजां में पसरी कनकनी, ठिठुरे लोग

ठिठुरे लोग

पूर्णिया. सर्द हवाओं के कारण पूर्णिया की फिजां में कनकनी पसर गई है. शहर से गांव तक शीतलहर जैसी नौबत है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में शीतलहर और कुहासे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही तापमान भी तेजी से गिरेगा. मौसम विभाग के इंडेक्स की मानें तो रविवार की सुबह कुहासा का असर रहेगा जबकि दिन साफ रहेगा. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, भी सर्द पछुआ हवा का बहाव जारी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान अभी और गिर सकता है. चाली माह के अंतिम सप्ताह में तापमान में अत्यधिक गिरावट हो सकती है. अभी वायुमंडलीय दवाब उच्चतम स्तर पर है. इस दौरान कड़ाके की ठंड महसूस होगी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को सर्दी खूब सताएगी. इस दौरान कनकनी का अहसास होगा. इधर, ठंड में बढ़ोत्तरी होने से शाम के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है जबकि जगह-जगह सड़क किनारे लोग अलाव जला कर ठंड से बचने की विफल कोशिश करते नजर आए. फोटो. 14 पूर्णिया 10-धूप का आनंद लेते बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें