डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया होंगे पूर्णिया के नये सिविल सर्जन

शनिवार को अपने कार्यालय में जॉइन कर सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:59 PM

पूर्णिया. जल्द ही जिले में डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया नए सिविल सर्जन के रूप में अपना योगदान देंगे. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. कनौजिया कल यानि शनिवार को अपने कार्यालय में जॉइन कर सकते हैं. डॉ. प्रमोद कनौजिया रोहतास सदर अस्पताल में बतौर चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित थे जिन्हें पूर्णिया के नये सिविल सर्जन के रूप में योगदान देने के लिए पूर्णिया स्थानांतरित किया गया है. इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 30 जून को ही नेटीफिकेशन जारी कर दी गयी थी. इसके अनुसार बिहार के 14 जिलों के सिविल सर्जन एवं कुल 97 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसी क्रम में डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया को बतौर सिविल सर्जन पूर्णिया भेजा गया है. बताते चलें कि इनसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी के अवकाश ग्रहण करने के बाद सिविल सर्जन का प्रभार डॉ. ओपी. साहा सम्हाल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version