वायरल वीडियों की जांच के बाद कसबा अंचलकर्मी निलंबित

वीडियो कसबा अंचल का है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:45 PM
an image

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने 10 सितंबर को वायरल वीडियो की जांच संबंधित अंचलाधिकारी से करायी गयी. जांचोपरांत पाया गया कि वायरल वीडियो कसबा अंचल का है. इसमें मो. जमालउद्दीन कार्यालय परिचारी, अंचल कार्यालय कसबा द्वारा कार्यालय में रुपये लिया जा रहा है. कसबा के अंचल अधिकारी द्वारा जांच में पुष्टि की गयी कि उक्त राशि अवैधानिक रूप से उनके द्वारा खतियान एवं अन्य सरकारी कागजातों के नकल देने हेतु लिया जा रहा था. अंचलाधिकारी, कसबा से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. जमालउद्दीन कार्यालय परिचारी, अंचल कार्यालय कसबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी गयी है कि भूमि का सर्वेक्षण एवं राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही,कोताही एवं अवैधानिक रूप से वसूली आदि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध सख्त से सख्त अनुशांसनिक कार्रवाई की जायेगी. फोटो- 11 पूर्णिया 16- प्रशासन द्वारा जारी अंचल कर्मी का वायरल वीडियो का फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version