हादसे में कसबा के मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर गुलाबबाग में किया प्रदर्शन

मुआवजे को लेकर गुलाबबाग में किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 7:08 PM

कसबा. सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत पर परिजनों ने मुआवजा की मांग को गुलाबबाग में शव के साथ प्रदर्शन किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और आवागमन तुरंत बहाल कर दिया गया. बताया गया कि कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर वार्ड संख्या 14 के स्व सत्तन यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजय यादव सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में मजदूर के रूप में कार्य करता था. मंगलवार को करीब 11 बजे प्रतिबंधित जुगाड़ गाड़ी पर कवर, साइनबॉक्स, तिरपाल लोड कर इसके ऊपर संजय यादव बैठकर फोरबिसगंज जा रहा था. इसी बीच एनएच 57 के सिरसिया के निकट तेज रफ्तार से पीछे से आ रही मारुति सूजकी संख्या बीआर एभी 0791 ने जुगाड़ गाड़ी में धक्का मार दिया. तिरपाल पर बैठे संजय यादव के गिरने व मारुति के चपेट आने से मौत हो गयी थी. बुधवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेकर कंपनी के कार्यालय गुलाबबाग के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया. फोटो. 3 पूर्णिया 26- मौके पर पहुंची पुलिस 27- विलाप करते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version