कसबा नगर को मिलेगी निर्बाध बिजली, दो जुलाई का आंदोलन वापस

दो जुलाई का आंदोलन वापस

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 7:08 PM

प्रतिनिधि,कसबा. कसबा नगर को 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर 2 जुलाई तक के अल्टीमेटम के बाद अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह के साथ सहायक विद्युत अभियंता सियाराम कुमार एवं विद्युत कनीय अभियंता शशि शेखर आजाद ने बैठक की. बैठक में आश्वस्त किया गया कि अब कसबा को बिजली 22 घंटे सुनिश्चित करने के साथ कसबा सब स्टेशन मॉडल सब स्टेशन में परिवर्तित हो जायेगा. अगर फॉल्ट भी होगा तो तो सब स्टेशन चार घंटे तक शहरी क्षेत्रों में बिजली अपने बूते देगा. इतना समय में सभी तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त भी बिना बिजली बाधित किए ही किया जा सकेगा. इसके लिए सभी तकनीकी यंत्रों को लगाने में करीबन एक माह का समय लग जायेगा. तत्काल कसबा शहरी क्षेत्रों में बिजली नियमित रूप से संचालित हो इस दिशा में जितने भी छोटे छोटे संचालन यंत्र है उसे आज से ही पावर सब स्टेशन में बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसलिए विभाग को तकनीकी सुधार करने के लिए मौका देते हुए 2 जुलाई का आंदोलन को तत्काल स्थगित करने का अनुरोध किया गया. इस पर बमबम साह ने 2 जुलाई का आंदोलन स्थगित करने की सहमति दी. बमबम साह के साथ सुमित सोनार, रॉकी मांझी, अमित कुमार, चंदन महतो, मुखिया मो अनवर आदि बैठक में शमिल थे. फोटो. 28 पूर्णिया 33-मौके पर वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version