फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल पूर्णिया. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित 73 वां जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कप पर कसबा फुटबॉल क्लब ने कब्जा जमा लिया. डीएसए मैदान में कसवा फुटबॉल क्लब ने प्रधान टोला को 4-0 से पराजित कर फायनल कप जीत लिया. खेल की शुरुआत से कसवा की टीम के खिलाड़ी ने बेहतर तालमेल के जरिये प्रधान टोला पर दवाब बनाए हुए था. खेल की शुरुआत के 15 वें मिनट में कसवा टीम की तरफ से राजु टुडु ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी. पुन: खेल के 40 वें मिनट में इसी टीम से जीतलाल सोरेन ने एक और गोल दागकर मैच को दो के अंतर पर पहुंचा दिया. खेल के दूसरे हॉफ में कसवा की टीम विपक्षी टीम पर और दवाब बना दिया. टीम की ओर से बारी बारी से दो गोल दागकर टीम के गोल को 4-0 शून्य तक पहुंचा दिया. दूसरे हॉफ में कसवा की टीम की तरफ खेल के 45 वें मिनट में श्रीलाल मरांडी और सायमन मरांडी ने खेल के 58 वें मिनट में गोल किया. विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. कसवा की टीम के खिलाड़ी राजु टुडु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार कप्तानपाड़ा की टीम के दिलीप हांसदा को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कसवा की सुनील मुर्मु को दिया गया. फेयर प्ले टीम का पुरस्कार कप्तानपारा को मिला. मुख्य निर्णायक रेफरी रामसेवक रमण, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार थे. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार और जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने टीमों को पुरस्कृत किया. जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने धन्यवाद किया. इस मौके पर पूर्व फुटबॉलर लक्ष्मी नारायण यादव, मनोज सिंह, रीना बाखला, हर्षित आनन्द आदि मौजूद थे. फोटो. 18 पूर्णिया 4- विजेता टीम के खिलाड़ी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है