19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में सरस्वती व लक्ष्मी दोनों का वास, इसलिये कैम्पस को रखें स्वच्छ

पटना हाइकोर्ट के जस्टिस ने अधिवक्ताओं से किया आग्रह

दौरे पर यहां पहुंचे पटना हाइकोर्ट के जस्टिस ने अधिवक्ताओं से किया आग्रह पूर्णिया कोर्ट. दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे पटना हाइकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार अधिवक्ताओं के आमंत्रण पर पूर्णिया जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय आये. उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्र तथा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के मीटिंग हॉल में अधिवक्ताओं की अच्छी खासी भीड़ थी. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने न्यायमूर्ति श्री कुमार का स्वागत किया. जबकि अधिवक्ता संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा का स्वागत किया. इस मौके पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि सभी अधिवक्ता अपने-अपने मुवक्किल को यह जरूर कहें कि पान-गुटखा खाकर कार्य अवधि के दौरान कोर्ट कैंपस में ना आयें. अधिवक्ता भी इससे परहेज करें जिससे न्यायालय परिसर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा. कैम्पस में कचरा डस्टबिन में ही फेंका करें. यत्र-तत्र फेंकने से गंदगी फैलती है और काम में अरुचि उत्पन्न होती है. यहां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों का वास माना जाता है. इसलिए वातावरण स्वच्छ बनाये रखना हम सबों का कर्तव्य है. इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं से भी अपील की कि जितने सारे पुराने केस हैं, अति शीघ्र समाप्त करने की कोशिश करें. उन्होंने अधिवक्ता संघ के कुछ समस्याओं की ओर भी ध्यान दिया. मसलन उन्होंने कहा कि 3000 स्क्वायर फीट जमीन अधिवक्ता संघ को जिला पदाधिकारी से दिलाने को कहा है. इसके लिए उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी ध्यान देने को कहा है. पार्किंग की व्यवस्था की ओर भी उन्होंने दिशा निर्देश दिये हैं. इसके अलावा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए भी उन्होंने कुछ बातें रखी. इस कार्यक्रम का समापन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने किया. कार्यक्रम का संचालन वरीय अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा कर रहे थे. इस मौके पर वरीय अधिवक्ता रमाकांत ठाकुर, वरीय अधिवक्ता विभाकर सिंह और मोहम्मद यूनुस ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किये. फोटो- 22 पूर्णिया 7- जस्टिस संदीप कुमार का स्वागत करते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें