20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक विजय खेमका ने स्कूल का किया निरीक्षण

मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के बीरपुर पंचायत के मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए. प्रधानाचार्य भवेश प्रसाद अलका मल्लिक ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. विधायक ने स्कूल के रात्रि प्रहरी धनंजय गोश्वामी, रसोइया दीदी रेखा दीदी, अभिभावक बासुदेव साह, पूर्व सरपंच मो.इंसुल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय में भवन की कठिनाई तथा मध्य विद्यालय की स्थिति से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने कहा एनडीए कि सरकार में सभी विद्यालय को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. अब पंचायत के छात्र छात्राओं को मैट्रिक एवं प्लस टू के लिए दूसरे पंचायत में नहीं जाना पड़ेगा. विधायक ने कहा घर घर तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचे, इसके लिए हर अभिभावक को विद्यालय से नजदीकी बढ़ानी होगी तथा शिक्षकों को भी गुरु भावना का निर्वहन करना होगा. विधायक ने विद्यालय की समस्या समाधान के लिए सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव लिए तथा विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया. प्रबंध समिति में शिक्षा प्रेमी ज्योतिष ठाकुर, सदस्य मंगल महलदार, सुरेश रजक, महेंद्र साह, कृत्यानंद ठाकुर, बिनोद गोश्वामी, अब्दुल सत्तार, राज कुमार राम सहित अभिभावक उपस्थित थे. फोटो.5 पूर्णिया 8- विद्यालय का निरीक्षण करते विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें