बिजली संकट को दूर करने के लिए खेमका ने उर्जा मंत्री को लिखा पत्र

गर्मी में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आम लोग त्रस्त हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 5:16 PM

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर पूर्णिया में बिजली संकट को दूर करने का आग्रह किया है. विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आम लोग त्रस्त हैं. इस भीषण गर्मी में विद्युत उपयोग क्षमता अधिकतम बढ़ जाने के कारण केवल तार एवं ट्रांसफर्मर पर काफी दवाब बढ़ गया है जिससे तार टूट जाते हैं. इसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है. विधायक ने कहा पूर्णिया प्रमंडल ग्रिड को आवश्यकतानुसार मेगावाट बिजली नहीं मिलने के कारण काफी देर तक बिजली की आपूर्ति बंद रहती है. विधायक ने पूर्णिया को कम से कम 120 मेगावाट बिजली नियमित आपूर्ति करने तथा पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग दो दर्जन स्थानों पर 200 किलोवाट का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन एवं बिजली पोल केवल तार बदलने के लिए उर्जा मंत्री एवं विभाग के अधिकारी से कहा है. विधायक ने कहा पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं को कठिनाई नहीं हो, इस दिशा में उनका पूरा प्रयास है. पूर्णिया शहर के विभिन्न वार्डों में विभाग द्वारा नये ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं तथा पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर बदले गये है. कई स्थानों पर पोल तार बदलने का काम भी हो रहा है. खेमका ने पूर्णिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बिजली उपभोक्ताओं को हो रही कठिनाई को शीघ्र दूर करने को कहा है. फोटो- 29 पूर्णिया 5- खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version