अंतर विद्यालय बालक-बालिका खो खो प्रतियोगिता 17 नवंबर को

जिला खो खो संघ की एक बैठक एम एच रहमान की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 6:00 PM

पूर्णिया. जिला खो खो संघ की एक बैठक एम एच रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.उक्त जानकारी देते हुए सचिव नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अंतर विद्यालय बालक एवम बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर को डीएसए मैदान में किया जाएगा. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बालक और बालिका टीम भाग लेंगी.एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के बोस ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरुष खो खो लीग प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है और शीघ्र ही इसके आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजयी टीम को 1 लाख नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.एसोसिएशन के संरक्षक सह डीएसए के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने सुझाव दिया कि जिला के बालक और बालिका टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित किया जाय ताकि एक सशक्त टीम बन सके.एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि पूर्णिया में खो खो के टीम ने पूर्व में जो परचम लहराया है उसे पुनः जीवित किया जाय. इस बैठक में डा नरेश श्रीवास्तव, सुशील कुमार, सुमित कुमार, अर्जुन कुमार शर्मा और रामदेव दास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version