पूर्णिया. शादी की नीयत से 17 वर्षीया नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर गांव की है. इस संबंध में नाबालिक के पिता द्वारा टीकापट्टी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिक में कोढा का रहनेवाले राहुल कुमार महतो पर शादी की नीयत से पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कहा गया है कि अपहरण करने में राम पुकार महतो का साला प्रहलाद महतो, अखिलेश महतो, विकास कुमार एवं राम पुकार महतो ने सहयोग किया है. उन्होंने थानाध्यक्ष से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने और पुत्री के बरामदगी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है