23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किड्ज़ी जॉनी किड्स का ग्रीष्मकालीन शिविर रहा शानदान

ग्रीष्मकालीन शिविर

शिविर में बच्चों को मनोरंजन प्रदान कर सिखाए गये जीवन कौशल

बच्चों के समग्र विकास को लेकर आयोजित की गईं शिक्षाप्रद गतिविधियां

पूर्णिया. किड्ज़ी जॉनी किड्स में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन शानदार रहा. इस अवसर पर हर्षोल्लास और उत्साह के साथ समारोह आयोजित किया गया. शिविर में बच्चों को न केवल मनोरंजन प्रदान किये गये बल्कि उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाए गये. शिविर में कई रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियां आयोजित हुई जो बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. किड्ज़ी जॉनी किड्स की इस शिविर में पपेट शो खास रहा. इसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी कठपुतलियों के माध्यम से मनोरंजक और शिक्षाप्रद कहानियां देखीं और सीखी. इस शो ने बच्चों में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित किया. इसी तरह दूसरा आकर्षक आइटम गुड टच और बैड टच था जिसमें बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बीच का अंतर समझाया गया. इस सत्र ने बच्चों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए. इसके बाद बिजली बचाओ जैसे महत्वपूर्ण सत्र हुए जिसमें बच्चों को बिजली की बचत के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें रोज़मर्रा के जीवन में बिजली बचाने के सरल और प्रभावी तरीकों से अवगत कराया गया.

बच्चों को पानी बचाने पर दिया जोर :

ग्रीष्म शिविर के अगल सत्र में बच्चों को पानी बचाने पर जोर दिया गया. इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने पानी की महत्ता को समझा और इसे बचाने के उपाय सीखे. बच्चों ने जल संरक्षण के महत्व को समझा और उसे अपने दैनिक जीवन में लागू करने का संकल्प लिया. अगल सत्र कचरा छांटने का था जिसमें बच्चों को कचरे का सही तरीके से छंटाई करने के बारे में जानकारी दी गई. इस गतिविधि ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. नृत्य के सत्र में बच्चों ने विभिन्न नृत्य शैलियों में भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस गतिविधि ने बच्चों में आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना को प्रोत्साहित किया. समापन से पहले योग और बाल गतिविधि के अलग-अलग सत्र आयोजित किए गये. योग के सत्र में बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों को सीखा और उसके लाभ के बारे में जाना. योग ने बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने में मदद की. इसी तरह बॉल गतिविधि के सत्र में बच्चों ने गेंद के साथ विभिन्न खेल खेले और उनका भरपूर आनंद लिया. इसने बच्चों के शारीरिक विकास और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा दिया.

समापन समारोह में वितरित किए गये प्रमाण पत्र

समारोह के अंत में सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए. किड्ज़ी जॉनी किड्स के निदेशक त्रिदीप कुमार दास एवं प्राचार्य आम्बरीन खान ने बताया कि स्कूल का यह ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ. इस शिविर ने बच्चों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाए जो उनके समग्र विकास में सहायक होंगे. निदेशक श्री दास समेत किड्ज़ी जॉनी किड्स की पूरी टीम ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को इस शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही शिक्षाप्रद और मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. फोटो- 29 पूर्णिया 9- शिविर के सत्र में हिस्सा लेते स्कूल के बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें