Loading election data...

किलकारी के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:15 PM

पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में किलकारी के बच्चों ने देश भक्ति के मनमोहक प्रस्तुति दी. इनमें एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘वंदेमातरम्’ सामूहिक नृत्य एवं बच्चा बैंड द्वारा देशभक्ति गीत. सामूहिक नृत्य में नृत्य, संगीत, नाटक, ताइक्वांडो, चित्रकला, हस्तकला, एथलेटिक्स विधा के 100 बच्चे एक साथ भारत के 20 प्रकार के नृत्य (मणिपुरी, रबिन्द्र नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, मोहिनिअत्यम, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, बॉलीवुड, मर्शलार्ट ठंगता इत्यादि की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम को बच्चों ने 14 दिनों में तैयार किया. इस नृत्य की परिकल्पना नृत्य निर्देशक एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप शील द्वारा किया गया और नृत्य कोरियोग्राफी नृत्य प्रशिक्षक अजय कुमार मंडल ,अमित कुमार एवं बाल सहयोगी रिया डे ,काजल देबनाथ ,प्रीति डे ,श्रेया सधुखान,फार्मेशन के तैयारी ताईकोंडो प्रशिक्षक कृष्णा राउत द्वारा किया गया. बच्चे जय जवान, जय किसान ,जय विज्ञान ,जय अनुसन्धान ,नारी शक्ति एवं देश की विभिन्न कला एवं संस्कृति का समावेश का संदेश नृत्य के माध्यम से दिया. किलकारी के “बच्चा बैंड” पश्चात् संगीत विधा के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी. इसकी तैयारी संगीत प्रशिक्षक मो. जहान उद्दीन और पंकज कुमार मल्लिक द्वरा करवाया गया. इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण कुमार द्वारा किया गया. फोटो. 16 पूर्णिया 11, 12, 13-समारोह में प्रस्तुति देते किलकारी के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version