17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन महोत्सव में किलकारी के बच्चों ने की मस्ती

कृष्ण की मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता

पूर्णिया. बालिकाओं के अंदर एक नया आत्मविश्वास पैदा करने एवं उन्हें जीवन में हरियाली के महत्व से अवगत करवाने के उद्देश्य से प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर, कसबा, पूर्णिया में किलकारी बिहार बालभवन, पूर्णिया द्वारा संचालित बाल केंद्र, मध्य विद्यालय बिशनपुर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय समन्वयक,किलकारी बिहार बाल भवन रवि कुमार मुकुल ने किया.इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुचित कुमार उर्फ एस कुमार रोहितश्व ”पप्पू” द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी चूड़ी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कृष्ण की मुर्ति बनाओ प्रतियोगिता एवं नृत्य सभा का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत शिक्षिका रचिता सेन गुप्ता के निर्देशन में समूह लोक नृत्य कजरी की प्रस्तुति की गयी. साथ ही किलकारी, बाल केंद्र के नृत्य प्रशिक्षक कालेप ग्रूम के निर्देशन में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस महोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका, वरीय शिक्षिका, नविता नंदिनी, हरेंद्र कुमार सिंह, विनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, मोहम्मद आरिफ हुसैन, अमन कुमार, मोहम्मद रागिव रेजा, कृष्णेंद्र पांडे, श्वेता कुमारी, मोहम्मद अब्दुल्लाह, स्वीटी जायसवाल, रोशन कुमार, गौतम कुमार, अनुज कुमार, सुनील मोरया, संजीव कुमार, विद्यालय कर्मी शेखर कुमार एवं विद्यालय के रसोईया माता का अहम योगदान रहा. कुल मिलाकर आयोजन काफी सफल रहा. फोटो. 18 पूर्णिया 15- सावन महोत्सव के मौके पर प्रतियोगिता में शामिल स्कूल की बच्चियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें