22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किलकारी के बच्चों ने कला के क्षेत्र में किया बेहतर प्रदर्शन

प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,बिशनपुर,कसबा में संचालित किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बाल केंद्र (मध्य विद्यालय बिशनपुर) में मासिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

पूर्णिया. प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,बिशनपुर,कसबा में संचालित किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बाल केंद्र (मध्य विद्यालय बिशनपुर) में मासिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित बच्चों की प्रस्तुति के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया. मौके पर किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप शील, सीआरपी रुचि कुमारी एवं लेखपाल श्रेया कुमारी के साथ बिशनपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुचित कुमार उर्फ पप्पू ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद छात्रों के मासिक प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया. मौके पर विद्यालय की संगीत शिक्षिका, रचिता सेन गुप्ता के निर्देशन में समूह लोक नृत्य “जाट-जाटीन ” एवं स्वच्छता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. इसमें बाल केंद्र के बच्चों ने ही हिस्सा लिया. साथ ही बच्चों ने देशभक्ति नृत्य की भी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि माह जून और जुलाई में विद्यालय में नामांकित जिन बच्चों का जन्मदिन था , सामुहिक रूप से उन बच्चों के जन्मदिन का केक काटा गया और पूरे विद्यालय परिवार के ओर से उन्हें शुभकामनाएं निवेदित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षिका नविता नंदिनी, हरेंद्र कुमार सिंह, विनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, अमन कुमार, मोहम्मद आरिफ हुसैन, गौतम कुमार, अनुज कुमार, कृष्णेंद्र पांडे, मोहम्मद रागिव रेजा, रचिता सेन गुप्ता, स्वीटी जायसवाल, संजीव कुमार, सुनील मौर्य, मोहम्मद अब्दुल्लाह, रोशन कुमार एवं विद्यालय के रसोईया माता,विद्यालय कर्मी शेखर कुमार का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें