राष्ट्रीय कला उत्सव में तीन विधाओं में शामिल होंगी किलकारी पूर्णिया की बच्चियां
किलकारी पूर्णिया के बच्चों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024–25 में तीन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है.
पूर्णिया. किलकारी पूर्णिया के बच्चों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024–25 में तीन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा समग्र शिक्षा 2024-25 के वार्षिक कार्य योजना के तहत अनुमोदित गतिविधि “कला उत्सव ” के विद्यालय स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे समूह लोकनृत्य, समूह लोक गायन, एकल लोकगीत, मोनो एक्ट, एकांकी नाटक, दृश्यकला, कहानी वचन में बच्चों ने दमदार भागीदारी दर्ज करवायी. इस संबंध में किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव का निर्णय वीडियो के माध्यम से किया गया जिसमें किलकारी पूर्णिया ने समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत तथा दृश्यकला सहित तीन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह लोकनृत्य में गीतों कुमारी, सारिका कुमारी, कृपा कुमारी एवं रुनझुन कुमारी, समूह लोकगीत में रेहान रज़ा, जानकी कुमारी तथा देवांशी कुमारी एवं दृश्यकला में निशा परवीन ने बाजी मारी. उन्होंने यह भी बताया कि किलकारी के प्रशिक्षक साल भर बच्चों पर मेहनत करते हैं जिसमें समूह लोकनृत्य में अजय कुमार मंडल, समूह लोकगीत में सोनी कुमारी और नाल वादक रंजीत कुमार मेहता एवं दृश्य कला में जूही कुमारी द्वारा बच्चों को तैयार किया गया. छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ. कुल आठ विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया एवं पूर्णिया जिले को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है