डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम सह किसान चौपाल आयोजित
बैंक प्रबंधक दिव्य प्रकाश ने सभी नागरिकों का अभिनंदन किया
पूर्णिया. जिला अग्रणी प्रबंधक, पूर्णिया के सौजन्य से कृत्यानंद नगर प्रखंड के सौसा गांव मे वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम और किसान चौपाल का आयोजन यूको बैंक गोवासी के सहयोग से किया गया. बैंक प्रबंधक दिव्य प्रकाश ने सभी नागरिकों का अभिनंदन किया. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को जागरुक किया. उन्होंने लोगों से बचत करने की आदत विकसित करने की सलाह दी. कहा कि “बचाए आज, सवारे कल “. बजट बनाए और सोच समझकर ख़र्च करे. वहीं लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गयी. कहा किसी भी लेन-देन के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस पर कोई पारदर्शी फिल्म तो नहीं है. ऑपरेटर की आईडी सत्यापित करें. लेनदेन की रसीद मांगे और लेनदेन का मिलान कर ले. इस मौके पर लोगों को डिजिटल लेन देन करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को माइक्रो क्रेडिट से दूरी बनाए रखने एवं केसीसी ऋण व अन्य ऋण की जानकारी दी गयी. इस आयोजन में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अमित कुमार शुक्ला ने अपना सहयोग प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक मयंक मणि ने किया. फोटो – 20 पूर्णिया 33- कार्यक्रम में उपस्थित बैंक अधिकारी एवं ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है