केनगर. थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बेलघट्टी व गोला चौक परोरा स्थित पूर्णिया सहरसा एनएच 107 पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 05.72 ग्राम स्मैक, बीआर 39 पी 7381 आरवन मोटरसाइकिल, एक स्मार्ट मोबाइल बरामद किया है. वह किशनगंज डीएसपी कार्यालय में तैनात महिला रीडर का पति बताया गया. एसडीपीओ डॉ विमलेन्दू कुमार गुलशन ने शुक्रवार को केनगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी. प्रेसवार्ता में केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता भी शामिल रहे. एसडीपीओ ने बताया की गुरुवार को बेलघट्टी तथा गोला चौक परोरा के बीच केनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग चला रखी थी. वाहन जांच देख आर-1 मोटरसाइकिल सवार बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसकी पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेराबारी गांव निवासी 29 वर्षीय पुत्र प्रितेश कुमार के रूप में की गयी. जब तलाशी ली गयी तो 5.72 ग्राम स्मैक तथा एक स्मार्ट मोबाइल बरामद कर लिया गया . एसडीपीओ डा. विमलेन्दु कुमार गुलशन ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर किशनगंज जिले में डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित महिला रीडर नूतन राय का पति है. बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया. वाहन जांच तथा छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार यादव, गृह रक्षक रमेश महतो, योगेन्द्र महतो, विनोद कुमार यादव शामिल थे. फोटो. 7 पूर्णिया 31- गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस पदाधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है