किशनगंज सांसद ने बनायी प्रखंड निगरानी कमेटी
किशनगंज सांसद डॉ जावेद ने प्रखंडस्तरीय पार्टी के कार्यकर्ताओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सबों को नई जिम्मेदारियां दी है.
डगरूआ. किशनगंज सांसद डॉ जावेद ने प्रखंडस्तरीय पार्टी के कार्यकर्ताओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सबों को नई जिम्मेदारियां दी है. जानकारी देते सांसद डॉ जावेद ने बताया कि अपने संसदीय व्यस्तता की वजह से प्रखंड में विभिन्न विभागों से जुड़ी बैठकों में उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाने की स्थिति में सभी विभागों के सांसद प्रतिनिधि बनाए गए हैं. डगरूआ प्रखंड के आमजनों की समस्या से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए सांसद निगरानी कमेटी के सदस्य के रूप में जिम्मेवारी दी गयी है. सांसद श्री जावेद ने बताया कि अब्दुल्ल संबंधित विभाग से जुड़े कमेटी के सदस्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. सांसद द्वारा गठित निगरानी कमेटी के सदस्यों में बीडीओ कार्यालय में मो मुजीब,रजी अहमद बीपीआरओ कार्यालय, अफरोज अंसारी अंचल अधिकारी कार्यालय, सरफराज आलम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, मोजाहिर सुल्तान प्रोग्राम ऑफिसर मनरेगा कार्यालय अब्दुल वाहिद प्रखंड के शिक्षा विभाग इफ्तिखार आलम बाल विकास परियोजना विभाग,मो तबरेज विद्युत विभाग जितेंद्र यादव प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ ही मो मसिक जलसंसाधन विभाग के अलावा इस्तियाकुर रहमान,शब्बीर आलम,मसराइल आलम व जहांगीर आलम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि की जिम्मेवारी सौंपी गई. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह,बीडीओ अजय कुमार प्रिंस,सीओ योगेन्द्र दास,थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,आरिफ हुसैन, मौलाना शफी कुरहमान मो आदिल, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है