22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी-सीमांचल को मिले विशेष पैकेज : सांसद

लोकसभा में पप्पू यादव ने पीएम द्वारा किये गये वादे की दिलायी याद

लोकसभा में पप्पू यादव ने पीएम द्वारा किये गये वादे की दिलायी याद पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव के दौरान किये गये उनके वादे की याद दिलायी. कोसी, सीमांचल व मगध को विशेष पैकेज देने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जब पहली बार बिहार आये थे, तब गांधी मैदान और आरा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद बिहार को भूल गये. इसलिए मेरा आग्रह है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. उन्होंने कहा था कि बिहार को अपना बनायेंगे. इसलिए कोसी, सीमांचल और मगध को विशेष पैकेज दिया जाये. पप्पू यादव ने सदन में जातिगत जनगणना कराने की भी मांग करते हुए कहा कि जब बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार थी, तब जो जातिगत जनगणना हुआ. उसके अनुसार, गरीब और गरीबों की हालात अच्छी नहीं थी. इसलिए हमारी मांग है कि देश भर में जनगणना कराया जाए. पप्पू यादव ने आंगनबाड़ी, ममता, आशा, रसोइया की भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, ममता, आशा, रसोइया की हालत बेहद खराब है. लेकिन इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. हम सरकार से आग्रह करेंगे कि उनके साथ ईमानदारी नीति बने और उन्हें सम्मानजनक दर्जा दिया जाए. सांसद ने बिहार में जल नल योजना की मौजूदा हालात से भी सदन को अवगत कराया. उन्होंने दलित और आदिवासी को ओडीएफ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आखिर बिहार के साथ इतनी नफरत क्यों है? पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे अगर इतने सशक्त हैं, तो आज भी 84 करोड़ लोगों को अरवा चावल क्यों देना पड़ रहा है ? फोटो- 2 पूर्णिया 11- सदन में बोलते हुए सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें