29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में RJD प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर की हुई कुर्की, सामान उठाकर ले गयी पुलिस

रूपौली की पूर्व विधायक राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पूर्णिया स्थित आवास की कुर्की जब्ती की गयी. भारी संख्या में शुक्रवार को पुलिस की टीम पहुंची और कार्रवाई की.

Bihar News: रूपौली की पूर्व विधायक व राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर की कुर्की की गयी है. पूर्णिया के भट्टा स्थित उनके घर पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि गोपाल यादुका की हत्या मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा आरोपित है. अवधेश मंडल कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं जबकि राजा अभी फरार है. पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तेहार पहले ही चिपकाया था. राजा के सरेंडर नहीं करने पर अब ये कार्रवाई की गयी है.

बीमा भारती के घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस

जदयू छोड़कर राजद का दामन थामने वाली पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को रूपौली थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस की टीम बीमा भारती के पूर्णिया में भट्टा स्थित आवास पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. बीमा भारती के घर से सारे सामान बाहर किए गए. एक-एक करके फर्नीचर, गैस सिलेंडर समेत तमाम सामान पुलिस बाहर लेकर गयी. दरवाजों को मशीन से काटा गया.

ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पर चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी

पति ने हत्या मामले में किया था सरेंड, भेजे गए जेल

बता दें कि हाई प्रोफाइल गोपाल यादुका मर्डर केस में यह कार्रवाई पुलिस कर रही है. इस केस में हत्या का आरोप बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके पुत्र राजा पर है. अवधेश मंडल ने पिछले महीने ही कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया था और अभी जेल में बंद है. जबकि उनका पुत्र राजा इस मामले में फरार चल रहा है. पुलिस पूर्व में बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर भी दबिश डाल चुकी है.

बीमा भारती के घर की कुर्की करती पुलिस

पुलिस ने पहले ही चिपकाया था इश्तेहार

पुलिस को कोर्ट से बीमा भारती के भट्ठा स्थित इस आवास पर कुर्की का आदेश मिल गया था. रूपौली उपचुनाव से पहले जुलाई में ही पुलिस ने यहां इश्तेहार भी लगाया था. लेकिन बीमा भारती के पुत्र राजा ने अबतक सरेंडर नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने अब यह कार्रवाई की है.

जदयू का साथ छोड़कर बीमा भारती राजद में हुईं शामिल

गौरतलब है कि बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के पहले जदयू का साथ छोड़कर राजद का दामन थामा था. रूपौली के विधायक पद से इस्तीफा देकर उन्होंने राजद उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन करारी मात उन्हें मिली. रूपौली उपचुनाव में भी राजद ने उन्हें प्रत्याशी बनाया लेकिन हार का सामना उन्हें करना पड़ा. वहीं इस हत्याकांड मामले ने बीमा भारती की परेशानी और बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें