श्रम संसाधन विभाग की शिविर में बांटे गये लेबर कार्ड

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:50 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से लेबर कार्ड बनाने हेतु प्रखंड के जियनगंज पंचायत के कुशहा काली मंदिर समीप शिविर का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू, प्रखंड के श्रम संसाधन विभाग पवन कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में महिला-पुरुष के बीच पदाधिकारियों ने लेबर कार्ड बांटे. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत लेबर कार्ड धारकों को काफी फायदा मिलेगा. बीडीओ सरोज कुमार ने कहा कि कामगारों के सुखी खुशहाल जीवन के साथ आर्थिक सबल बनाने के लिए शिविर में लेबर कार्ड बनाया गया. विभिन्न योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों को मिलेगा, जिनको श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लेबर कार्ड बना हुआ है. प्रखंड श्रम संसाधन विभाग के पवन कुमार शर्मा ने लेबर कोर्ड की उपयोगिता पर विस्तार से बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार, गोनर शर्मा, विपिन पासवान, अरुण कुमार आदर्श, संतोष कुमार का सराहनीय योगदान रहा. फोटो परिचय:-19 पूर्णिया 14- शिविर का उद्घाटन करते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version