सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान दम घुटने से मजदूर की मौत, चार भर्ती

चार भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:21 PM

– मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दीवानगंज वार्ड नंबर 07 महलदार टोला में हुई घटना प्रतिनिधि, पूर्णिया/पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दीवानगंज वार्ड नंबर 07 महलदार टोला के एक घर में रिंगनुमा सेप्टिक टैंक निर्माण कर रहे एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी. जबकि चार मजदूर को गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा. दस दिन पहले बने इस सेप्टिक टैंक की गहराई बढ़ाने के लिए ये मजदूर नीचे उतरे थे. मृतक मजदूर की पहचान दीवानगंज निवासी दिलीप महालदार के पुत्र राजा महालदार (28) के रूप में हुई .जीएमसीएच में भर्ती मजदूरों में मिठ्ठू मंडल 28, भरत मंडल 26, छोटू मंडल 30 और सुनील पंडित शामिल हैं. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सेप्टिक टैंक में दम घुटने से एक मजदूर की मौत हुई है. अन्य मजदूरों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, दिवानगंज महलदार टोला के वार्ड नंबर 07 निवासी सूरज महलदार के घर में दस दिन पहले रिंग वाला टंकी का निर्माण कराया गया था. इसमें कुछ काम शेष बचा हुआ था जिसे पूरा करने के लिए गांव के ही पांच युवक राजा महलदार, मिठ्ठू मंडल, भरत मंडल,छोटू मंडल,सुनील पंडित आये थे. टंकी में पूर्व से ही ढक्कन लगा था. जैसे ही टंकी का ढक्कन उठाकर राजा अंदर गहराई में गया तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा .उसे बचाने के लिए चारों युवक जब टंकी के अंदर गये तो वे लोग भी बेहोश होने लगे. तब आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सी के मदद से सभी लोगों को गड्ढे से बाहर निकाला तो देखा सभी बेसुध हो रहे हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान राजा महलदार की मौत हो गयी.उसकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. फोटो. 6 पूर्णिया 17- वह स्थान जहां सेप्टिक टैंक का हो रहा था निर्माण 18- जीएमसीएच में भर्ती मजदूर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version