17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा ईस्ट ब्लॉक विक्रमपुर पंचायत में बेलौरी-सनौली एसएच रोड शिमलागाछी से परमानंदपुर तक तथा महेंद्रपुर काली मंदिर के पास से भाया राजभर टोला मुसलमान टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग की दोनों अति जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया.

प्रतिनिधि, पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया विधानसभा ईस्ट ब्लॉक विक्रमपुर पंचायत में बेलौरी-सनौली एसएच रोड शिमलागाछी से परमानंदपुर तक तथा महेंद्रपुर काली मंदिर के पास से भाया राजभर टोला मुसलमान टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग की दोनों अति जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास स्थल पर पूर्व उपप्रमुख मीना राजभर डॉ मनोज सिंह, श्याम लाल ऋषि, महेश दास, मुखिया डोमन राम, सरपंच योगेंद्र राजभर ने श्रीफल तोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों से चौपाल पर विधायक मिले तथा उनकी कठिनाई को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया का सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है. सड़क बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर घर तक सुविधा पहुंची है. पंचायतों में खेल मैदान पार्क तथा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जगह चिह्नित कर कार्य शुरू है. विधायक ने कहा कि नूतन वर्ष में एनडीए सरकार की कई योजना का शिलान्यास/उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में करेंगे. कार्यक्रम में राजा राम सिंह ललित देवी बबिता देवी समिति राजू ऋषि सुंदरलाल विश्वास सुदिन सिंह भादो राजवंशी सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो. 22 पूर्णिया 4-शिलान्यास करते विधायक विजय खेमका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें