सदर विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास
पूर्णिया विधान सभा
पूर्णिया. पूर्णिया विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र हरदा एवं कबैया पंचायत में मेहता चौक से कामत टोला तक, फरियानी चौक से मुशहरी टोला तथा ठाढ़ा जगदीश मेहता के घर से मिल चौक तक तीनों कच्ची सड़क के पक्कीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने फीता काटकर किया. स्थल पर मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, बूथ अध्यक्ष सदानंद पासवान सूरज कुमार सिंह सोनी सिंह ने श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया. इस अवसर पर विधायक ने कहा ईस्ट ब्लॉक के पंचायतों में विगत आठ सालों में काफी सड़कों का निर्माण हुआ है तथा बचे हुए कच्ची सड़कों तथा नदी पर आरसीसी पुल का विभाग द्वारा सर्वे कर प्रस्ताव तथा डीपीआर बना कर मुख्यालय भेजा गया है . विधायक ने कहा आनेवाले समय में इनका निर्माण भी शीघ्र किया जायेगा. विधायक ने हरदा मेहता पासवान टोला, फरियानी नया टोला तथा ठाढ़ा महादलित में चौपाल लगाकर जनता जनार्दन से मिले तथा उनकी कठिनाई से अवगत हुए. |उपस्थित लोगों को विधायक ने सदस्यता अभियान से जोड़कर भाजपा का सदस्य बनाया. विधायक के साथ भाजपा नेता शंकर मेहता संजय मेहता बिनोद पासवान मीना पासवान सोनी सिंह सानू गुप्ता रमेश मेहता अभिमन्यु मेहता दीपक ठाकुर बेचैन मेहता आनंदी दास अनिल ऋषि सहित स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. फोटो. 14 पूर्णिया 9- सड़क शिलान्यास करते सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है