कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान में लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन
कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान
पूर्णिया. कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान परोरा ,गणेशपुर के प्रांगण में प्रथम लैंप लाइटिंग सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर संस्थान के एएनएम, जीएनएम नर्सिंग के छात्र-छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल निखिल रंजन, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार उर्फ बुलबुल, डॉ केके चौधरी, डॉ एसके सिन्हा, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य कैलाश प्रसाद सिंह, सुशील कुमार मेहता, ई राजीव कुमार सिंह, ट्रस्ट के सचिव कंचन भारती, समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन एंड कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान के डायरेक्टर रंजीत रमण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मंच संचालन संस्थान की लेक्चरर पूजा कुमारी और मोनिका टुडू ने किया. कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम संस्थान के लेक्चरर राघव कुमार और प्रियसी कुमारी ने भरपूर प्रयास किया. संस्थान के मैनेजर निरंजन कुमार द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम किया गया. मुख्य अथिति प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि पूर्णिया के नर्सिंग क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिये बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. विद्या विहार के प्रिंसिपल निखिल रंजन ने कहा पहले लोग ज्ञान के आभाव में बेटियों को नर्सिंग के क्षेत्र में भेजना नही चाहते थे लेकिन इस सोच से बाहर निकल कर अभिभावक को आगे आना चाहिए. बेटी सब कुछ कर सकती हैं. ट्रस्ट के सचिव कंचन भारती ने कहा संस्थान के बच्चे बच्चियों मेरे बेटे और बेटी से कम नही है. मौके पर संस्थान के डायरेक्टर रंजीत रमण ने कहा आज संस्थान प्रगति के ओर अग्रसर है तो ये क्षेत्र की सभी जनता और अभिभावक के भरोसे और विश्वास का प्रतिफल है. मौके पर रिया रमण ने बेटी पर सुंदर स्पीच देकर सभी को भावुक कर दी. कियान कुंजल ने फ्लोरेंस नाइटिंगल पर अपना विचार रखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्थान के छात्रा शिम्पी कुमारी,प्रभा कुमारी ,अनिशा कुमारी,अभिलाषा कुमारी,नेहा कुमारी,रानी कुमारी,अमृता कुमारी ,कौशल कुमार ,इंद्रजीत कुमार, रवि कुमार ,पुरषोत्तम कुमार अनुपम कुमार सभी ने बेहद खूबसूरत कार्यक्रम पेश किये. मौके पर समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के खगड़िया जिला संयोजक विजय पौद्दार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. फोटो. 17 पूर्णिया 15- कार्यक्रम की शुरुआत करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है