प्राथमिकता के आधार पर करें भू-विवाद का निष्पादन :डीएम

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से की भू-विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:30 PM

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से की भू-विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा

पूर्णिया.

भूमि विवादों से जुड़े मामलों को दो श्रेणियों संवेदनशील और अति संवेदनशील में बांटकर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने की जरूरत है. उक्त निर्देश मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया. उन्होंने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को विवादित भूमि पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों के सामने निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलों का निष्पादन पारदर्शिता के साथ करने का भी निर्देश दिया है. डीएम कुंदन कुमार भू- विवाद, अतिक्रमण , भू समाधान अभियान तथा शनिवार को थानों में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

भू-समाधान अभियान की समीक्षा में प्रगति मिली संतोषजनक

भू-समाधान अभियान की समीक्षा के क्रम में प्रगति संतोषजनक मिली. बैठक में थानों में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए विभागीय पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि ससमय करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त परिवाद, मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्राप्त आवेदन तथा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद जो लंबित हैं, उसका निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर करें. बैठक में सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित थानाध्यक्ष और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथाअंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष व संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

फोटो 10 पूर्णिया 34- बैठक में उपस्थित डीएम व एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version