भवानीपुर. साप्ताहिक जनता दरबार के बीच क्षेत्र में जमीन विवाद हिंसक रूप ले रहा है. जनता दरबार में आये दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद समस्याओं का समाधान तो तत्काल कर दिया जाता है लेकिन कुछ दिन के बाद ही बात इतनी बढ़ जाती है कि लोग हिंसा पर उतारू हो जाते हैं. बीते 20 मई को रूपौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर दियारा पंचायत के झलाड़ी गांव निवासी के किसान 50 वर्षीय दहोगी मंडल की भवानीपुर थानाक्षेत्र में सुपौली पंचायत अंतर्गत सुपौली भगवती मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिर्फ 10 कट्टा जमीन के विवाद को लेकर घटना घटी थी. मामले में थाना कांड संख्या 104/24 दर्ज कर भवानीपुर पुलिस ने मामले के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीते 14 फरवरी की रात्रि बड़हरी पंचायत के कुशाहा गांव में किसान चतुरी मंडल की गला रेतकर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 44/24 दर्ज कराया गया था. रास्ता विवाद को लेकर 19 मई की रात्रि रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में अरुण मुखिया की दबंगों ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के भावज सोनी कुमारी ने अपने आवेदन में 17 लोगों को नामजद बनाया था. भवानीपुर पुलिस ने कांड संख्या 100/24 दर्ज कर 17 अभियुक्तों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि उनकी समस्याओं का निदान जनता दरबार में कर दिया गया था.
दोनों पक्ष की सहमति से होता निष्पादन : सीओ
अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाया जाता है और उनकी बातें सुनने के बाद दोनों की सहमति के बाद मामलों का निष्पादन कर दिया जाता है.
म्यूटेशन के 18851 आवेदन में 18132 निष्पादित : सीआईराजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक अमरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि 18851 म्यूटेशन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 18132 म्यूटेशन का निष्पादन हो गया है. म्यूटेशन और रसीद ऑनलाइन कटाया जाता है. अप्रैल माह से नयी रसीद कटायी जा रही है जो लगभग पांच प्रतिशत कटी है.
फोटो – 31 पूर्णिया 13- जनता दरबार में सुनवाई करतीं अंचलाधिकारी ईशा रंजन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है