धमदाहा. प्रखंड के तीन पंचायत माली, इटहरी व किशनपुर बलुवा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन की मापी की अंचल ने कवायद की. अंचलाधिकारी रविन्द्रनाथ ने बताया कि माली पंचायत में जमीन सही नहीं मिलने के कारण मापी नहीं हो सकी. इटहरी व किशनपुर बलुवा पंचायत में स्थल निरीक्षण कर मापी करवाया गया. सीआई दुर्गा दत्त हैम्बम के समक्ष अंचल अमीन प्रमोद उरांव ने भूमापी की. उक्त जमीन पर रह रहे अतिक्रमणकारी को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया. अंचलाधिकारी रविन्द्रनाथ ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द खाली करें ताकि भवन का कार्य शुरू हो सके. इटहरी पंचयात के हरिपुर ग्राम में नहर के पास 62 डिसमिल जमीन की मापी की. वही किशनपुर बलुवा पंचयात के कुकरन नम्बर दो गांव स्थित सड़क के पास 62 डिसमिल जमीन की मापी की गयी. फोटो. 14 पूर्णिया 15- भूमापी के दौरान मौजूद कर्मी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है