भूसर्वेक्षण को लेकर आमसभा में दी गयी जानकारी

डगरूआ प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:50 PM
an image

डगरूआ. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित आमसभा के माध्यम से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम किया गया. आमसभा द्वारा रैयतों के दायित्व एवं सर्वेक्षण के साथ ही बंदोबस्त के उद्देश्य पर फोकस किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित सीओ योगेन्द्र दास ने बताया कि भूस्वामी अपनी जमीन को सीमांकित करके मेड़ों को ठीक कर लें एवं चौहद्दीदारों की जानकारी भी प्राप्त करें. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी रैयतों को स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों का संकलन जल्द ही पूरी करने को कहा गया.जबकि भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों को अद्यतन कर प्रपत्र-2 में भरकर शिविर में जमा करने की अपील की .बताया गया कि किस्तवार एव खानापुरी के समय यथासंभव सरजमीन पर मौजूद रहकर सर्वेक्षण में सहयोग करें. साथ ही सर्वेक्षण के हरेक स्तर पर तैयार अधिकार अभिलेख की जांच कर लें असंतुष्ट होने पर आपत्ति दर्ज करें. इसके आलावा प्रत्येक सुनवाई के समय दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखने की जानकारी दी गयी. फोटो. 22 पूर्णिया 19- पंचायत भवन इचालो में भू सर्वेक्षण को लेकर आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित सर्वे कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version