22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में ओल्ड कोर्सेस के छात्रों के लिए आखिरी मौका

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में ओल्ड कोर्सेस के छात्र-छात्राओं को अब आखिरी मौका ही है. दरअसल, पूर्णिया विवि ने ओल्ड कोर्स की स्पेशल पार्ट वन और स्पेशल पार्ट टू परीक्षा करा ली है. ओल्ड कोर्स के स्नातक तृतीय खंड का फॉर्म भी भरा दिया गया है. स्नातक तृतीय खंड में पंजीयन वर्ष 2019 और कुछ अन्य छात्रों के मामले में तकनीकी अड़चन थी. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में इस मसले पर ध्यान आकृष्ट कराया और छात्रहित में निर्णय लिये जाने की बात कही. इसपर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने स्पष्ट किया कि विवि का गठन ही छात्रहित से संबंधित है. इसके बाद विद्वत परिषद ने सत्र 2019 -2022 तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से परीक्षा प्रपत्र भरने का अवसर देने का निर्णय लिया. दरअसल, पूर्णिया विवि ने अब स्नातक में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी है. इसलिए वह चाहता है कि ओल्ड कोर्स के बचे हुए छात्रों की परीक्षा हो जाए और उन्हें डिग्री प्रदान कर दी जाये. इधर, विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पंजीयन वर्ष 2019 के बचे हुए छात्र-छात्राओं को स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel