जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध की गयी राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत
जीविका ने जिले के सभी 14 प्रखंडों में चलाया अभियान
जीविका ने जिले के सभी 14 प्रखंडों में चलाया अभियान पूर्णिया. जीविका द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान नयी चेतना अभियान 3 की शुरुआत की गयी. जिला स्तर के एक कार्यक्रम में जीविका के जिला इकाई के सभागार कक्ष में सभी विषयगत प्रबंधकों के समक्ष प्रबंधक सामाजिक विकास ओम प्रकाश मंडल द्वारा इस अभियान की सम्पूर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की गयी.. जिला परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार ने इस अभियान की महत्ता, लक्ष्य तथा इसके सफल क्रियान्वयन पर सभी अधिकारियों का संवेदीकरण किया. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल पर जीविका सामुदायिक संगठनों के सहयोग से महिलाओं की लैंगिक समानता और लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु यह एक व्यापक जन अभियान है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मानजनक जीवन के अधिकार और मांगों को बढ़ावा देना है. साथ ही समाज में मौजूद संरचानाताम्क बाधाओं को दूर करना है. यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेगा. इस अभियान के पहले सप्ताह में पूरी तरह से संवेदीकरण एवं हिंसा की पहचान करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. दूसरे सप्ताह में हिंसा से जुड़े विभिन्न अधिनियम तथा इसके समाधान के बारे में जागरूकता फैलाई जायेगी. तीसरा सप्ताह बाल अधिकार की जानकारी तथा चौथे सप्ताह में सभी समूहों में लैंगिक एकीकरण पर प्रतिज्ञाबद्ध होना शामिल है. यह अभियान जीविका के सामुदायिक संस्थानों संकुल संघ, ग्राम संगठन तथा समूहों में संचालित किया जायेगा जिसमें 4 लाख 50 हजार से अधिक जीविका दीदियां शामिल होंगी. इस अभियान का समापन अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर 2024 को होगा. फोटो. 26 पूर्णिया 3- कार्यक्रम में उपस्थित जीविका के प्रबंधक एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है