13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने पांच सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बलिया बेलौन

फोटो 2 कैप्शन- शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने मंगलवार को करीब चार करोड़ की लागत से पांच सड़कों का जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जानकारी के अनुसार कुरूम से सबनपुर होते हुए शिकारपुर, माहीनगर तक सड़क का जीर्णोद्धार कार्य एबीसीएल कंस्ट्रक्शन के बैधनाथ शर्मा, जुनेद आलम के द्वारा तीन किमी सड़क एक करोड़ 64 लाख, 96 हजार की राशि से कार्य शुरू किया गया. बलिया बेलौन के दक्षिण टोला हरनाथपुर से प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुर तक, पीर मजार टोला से हाई स्कूल बलिया बेलौन तक, चनदहर नया टोला से बलिया बेलौन तक, सरकार टोला निस्ता से पीएमजीएसवाई रोड तक का सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. इससे बहुत बड़ी आबादी को इस का लाभ मिलेगा. उन्होंने संवेदक से कहा की हर हाल में सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही. सड़क का निर्माण के बाद पांच साल तक इस का मेंटिनेंस भी इस संवेदक को करना है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार किजमी, मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, पूर्व मुखिया शाहिद हुसैन, मूननू, प्रकाश राय, रंजीत कुमार दास, सत्यप्रिय साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें