पूर्णिया. पूर्णियापूर्व प्रखंड में रानीपतरा थाना चौक पैकागोला से नहर तक तथा उचितपुर बड़ी नहर से कोट्टी टोला बियारपुर सीमा मौलवी टोला तक लगभग 2.6 किमी लम्बी दोनों सड़क के मरम्मतीकरण कार्य का विधायक विजय खेमका ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में सड़कों का जाल बिछा है. गांवो में स्ट्रीट लाइट, खेल मैदान, उद्यान, पंचायत सरकार भवन का निर्माण करने तथा तालाबों का सौन्दर्यीकरण विद्यालयों को संसाधन युक्त करने का काम एनडीए सरकार कर रही है. विधायक ने कहा पूर्णिया के ईस्ट ब्लॉक के पंचायतों को सुविधायुक्त बनाया गया है तथा सभी पंचायतों को और भी सुविधायुक्त बनाया जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह, बिनोद मेहता, भैरव मेहता, अवधेश महलदार, मनोज मंडल, मोहित राय, चंद्र भूषण मंडल, अशोक मंडल, रिंकू टूडु, श्रवण मुर्मु, रविन्द्र यादव, पिंटू वर्मा, रमेश श्रीवास्तव, बच्चू ठाकुर, संजना देवी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. फोटो. 1 पूर्णिया 10- शिलान्यास करते विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है