सड़कों के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास

विधायक विजय खेमका ने

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:40 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने बेलौरी सनौली मुख्य पथ डेहरी चौक से अलफुदीन टोला तक तथा सिमलगाछी मोड़ से तेयून टोला तक भोगा करीयात पंचायत में दो कच्ची सड़क के पक्की निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. राजभर टोला में चौपाल लगाकर विधायक ने टोला वासी से संवाद किया तथा उनकी स्थानीय कठिनाई को दूर करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दो दर्जन जर्जर एवं कच्ची ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार का काम हो रहा है. विधायक ने कहा कि इस इलाके के अनकनक्टेड कच्ची 32 सड़क तथा जर्जर 18 सड़क का ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सुगम आवागमन बहाल के लिए इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र होगा. छात्र छात्राओं की सुविधा केलिए विद्यालयों को चिह्नित कर आधारभुत संरचना के निर्माण की अनुशंसा की गयी है. पंचायतों में खेल क्लब की स्थापना करने एवं प्रखंडों का इतिहास संरक्षित करने की खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग की योजना है. कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो. 6 पूर्णिया 12- शिलान्यास करते विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version