14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को दशा-दिशा देने के लिए तेजस्वी सरीखे युवा नेतृत्व की जरूरत : फातमी

नये विजन के साथ आगे बढ़ने के लिए युवा नेतृत्व वक्त का तकाजा

कहा- नये विजन के साथ आगे बढ़ने के लिए युवा नेतृत्व वक्त का तकाजा

पूर्णिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि अगले 25 सालों में बिहार की दशा और दिशा तय करने के लिए सूबे में युवा नेतृत्व की जरुरत है क्योंकि देश या राज्य के चहुंमुखी विकास को आगे ले जाने का विजन सिर्फ युवा के पास ही है. उन्होंने कहा कि 2025 से 2050 का वक्त काफी महत्वपूर्ण है जिसमें भारत को पूरे एशिया का नेतृत्व करना है और बिहार को भी नये विजन के साथ आगे बढ़ना है और इसके लिए तेजस्वी यादव तय है. दरअसल, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल एक्टिव मोड में है और राजद के कद्दावर नेता मो अली अशरफ फातमी मिशन-2025 के तहत पूर्णिया पहुंचे थे. यहां मीडिया से रु ब रु होते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि आज विदेशों में जहां भी लोकतंत्र है वहां उच्चस्थ पदों पर सिर्फ युवाओं को तवज्जो दिया जाता है ताकि देश को विकास के मुकाम तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि यहां की एनडीए सरकार ने विकास को वह गति नहीं दी जिसकी जरुरत रही है और यही कारण है कि बिहार एक नौजवान लीडर चाहता है. फातमी ने कहा कि भाजपा के पास युवा लीडर नहीं हैं. राजद के राष्ट्रीय महासचिव फातमी ने कहाकि आज बिहार में पलायन रोकने के लिए लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाने, युवाओं की नौकरी का इंतजाम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि को आयाम देने के साथ वोकेशनल एजुकेशन के विजन की जरुरत है. पुराने लोग, पुरानी सोच से यह सब संभव नहीं है. पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर कुर्की की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए फातमी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. जब वे नीतीश जी के साथ थी, अच्छी थी और लालू-तेजस्वी जी के साथ आ गईं तो खराब हो गईं. वे अतिपिछड़ा समाज से आती हैं, लगातार विधायक भी रही हैं और इस स्थिति में टारगेट कर जलील किया जाना अफसोसजनक है. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सैयद शाहिद रजा, राजद के वरिष्ठ नेता रुस्तम खान, मो. जमाल, पूर्व मुखिया मो जहीरुद्दीन, मो जमाल,सुनील राय, रुसदी अहमद रिजवी, जिला महासचिव इम्तियाज आलम, युवा नेता अभिषेक यादव, मो मसूद खान आदि मुख्य रुप से मौजूद थे.

फोटो- 22 पूर्णिया 12- मीडिया से रु ब रु होते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें