घोर बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री से मिलीं लेशी
बिजली की किल्लत से उत्पन्न समस्या से कराया अवगत
– बिजली की किल्लत से उत्पन्न समस्या से कराया अवगत – मीरगंज व गोआसी पावर सबस्टेशन को अतिरिक्त आपूर्ति की मांग – रुपौली या भवानीपुर प्रखंड में पावरग्रिड की स्थापना को दिया पत्र पूर्णिया. पूर्णिया जिला में लगातार बिजली कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. इससे चिंतित मंत्री लेशी सिंह ने उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव से मिलकर वस्तुस्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मंत्री लेशी सिंह ने इस बाबत बताया कि पूर्णिया जिला के सम्पूर्ण हिस्से में बिजली की कम आपूर्ति से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसानों को भी विशेष कठिनाई हो रही है . इसपर उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने तत्काल पूर्णिया में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाकर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. मंत्री लेशी सिंह ने मीरगंज पावर सबस्टेशन में अतिरिक्त छह मेगावाट तथा गोआसी पावर सबस्टेशन में अतिरिक्त पांच मेगावाट की आपूर्ति सुरक्षित कराने का अनुरोध की .इसपर तत्काल उर्जा मंत्री ने नार्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मंत्री लेशी सिंह ने रुपौली या भवानीपुर प्रखंड में पावरग्रिड की स्थापना हेतु उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को अनुरोध पत्र सौंपकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया. फोटो. 19 पूर्णिया 25- ऊर्जा मंत्री को पत्र सौंपती लेशी सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है