Loading election data...

आइओ शीघ्र समर्पित करें आरोप पत्र : आयुक्त

समीक्षात्मक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:13 PM

पूर्णिया. प्रमंडलीय सभागार में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के कियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे ने प्रीवेंटिव ऑफ एट्रोसिटी एक्ट में दर्ज प्राथमिकी की तुलना में आरोप पत्र में अपेक्षाकृत कमी पर गहरी चिंता जतायी. संबंधित एसपी से संपर्क कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रीवेंटिव ऑफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत पूर्णिया जिला में माह जनवरी से अक्टूबर 2024 तक प्राथमिकी की संख्या 199 है. इसमें अप्राप्त आरोप पत्र की संख्या 168 है. 168 में से 60 दिनों से कम 42 और 126 जो 60 दिनों से अधिक है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोप पत्र 60 कार्य दिवस के अंदर समर्पित करना है. अररिया जिला में कुल जनवरी से अक्टूबर 2024 तक प्राथमिकी की संख्या 80 है जिसमें से 12 का आरोप पत्र प्राप्त हुआ है जो 60 दिनों के अंदर है . शेष 68 का लंबित है. कटिहार जिलान्तर्गत जनवरी से अक्टूबर 2024 तक कुल 76 प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें से 46 का आरोप पत्र 60 दिनों के अंदर प्राप्त हो गया है. शेष 30 आरोप पत्र है. पोर्टल पर 436 कटिहार जिला में प्राथमिकी दर्ज है जिसमें से 95 का आरोप पत्र अप्राप्त है. अररिया जिलान्तर्गत पोर्टल के अनुसार कुल प्राथमिकी की संख्या 688 है. वर्ष 2018 से अक्टूबर 2024 तक कुल 145 आरोप पत्र अप्राप्त है. किशनगंज के बारे में पोर्टल पर कुल दर्ज कांडों की संख्या 214 है. इसमें से 60 दिनों से अधिक समय से लंबित आरोप पत्र की संख्या 36 है एवं शेष 37 आरोप पत्र 60 दिनों से कम का है. टीए-डीए भुगतान में देरी की जांच करेंगे कल्याण उपनिदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गत माह में टीए/ डीए का भुगतान के अंतर्गत अररिया जिला में भुगतान से संबंधित कुल 15 मामला की सुनवाई होनी थी. इसमें कुल 9 की सुनवाई हुई. भुगतान किये गये पीड़ितों / गवाहों / सहचरों की संख्या04 है जिसे टीए/ डीए का भुगतान किया. शेष 05 का किस परिस्थिति में भुगतान नहीं किया गया इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी, अररिया द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.उप निदेशक, कल्याण को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से जांच कर जांच प्रतिवेदन ससमय समर्पित करें. सभी एसडीओ को अधिनियम पर तीसरी बैठक करने का निर्देश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में पूर्णिया जिलान्तर्गत किसी भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तृतीय बैठक नहीं की गयी है. आयुक्त ने शीघ्र बैठक कराने का निर्देश दिया . प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से शोकॉज समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवासीय विद्यालय प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा मात्र 03 आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया है जबकि 10 निरीक्षण निर्धारित है. इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिया को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. किशनगंज के जिला कल्याण पदाधिकारी का जवाब पाया असंतोषजनक आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावास में संसाधनों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किशनगंज जिलान्तर्गत अम्बेदकर आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या375 जिसमें भोजन / वस्त्र/तेल साबुन आदि की राशि भुगतान पाए छात्रों की संख्या 376 है . इसी प्रकार अम्बेदकर कल्याण छात्रावास नामांकित छात्रों की संख्या 34 है जबकि अनुसूचित जनजाति आवासीय कन्या विद्यालय में 292 है जिसमें 251 को निश्शुल्क वितरण किया गया है. 41 छात्रों का वितरण नहीं करने के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया. आयुक्त ने इस संबंध में उपनिदेशक, कल्याण को जांच करने का हुक्म दिया. छात्रावास में कम नामांकन पर जतायी नाराजगी अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय अररिया जिलान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय में नामांकित छात्राओं की संख्या 104 में छात्रावास में नामांकित छात्राओं की संख्या 102 है. शेष 02 छात्राओं का अभी तक छात्रावास में नामांकन नहीं किया गया है. इसी प्रकार किशनगंज में नामांकित छात्राओं की संख्या 88 है और छात्रावास में नामांकित छात्राओं की संख्या 77 है. जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि जब तक छात्रावास में छात्रा द्वारा नामांकन नहीं करते हैं, तब तक भुगतान नहीं किया जाए. यह वित्तीय अनियमितता माना जायेगा. कटिहार के कल्याण छात्रावास में खाद्यान वितरण में कोताही अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय/कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास की समीक्षा के क्रम में उपनिदेशक कल्याण को निर्देश दिया गया कि किस परिस्थिति में कटिहार जिलान्तर्गत कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में माह सितम्बर से अक्टूबर तक खाद्यान वितरण नहीं किया गया , जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करें. किशनगंज जिलान्तर्गत खाद्याान्न माह सितम्बर तक दिया गया है. इस पर आयुक्त ने खेद व्यक्त किया . फोटो. 5 पूर्णिया 23-समीक्षात्मक बैठक करते प्रमंडलीय आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version