मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर डीएम को सौंपा पत्र
विद्युत स्पर्शाघात पीड़ित एक व्यक्ति की हुई मौत
पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात पीड़ित एक व्यक्ति की हुई मौत के चार माह बाद भी मृतक के परिजनो को मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने के मामले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. श्री साह ने बताया कि कसबा के स्थाई निवासी प्रमोद मोदी डगरूआ में होटल संचालक थे. 17 जून को विद्युत स्पर्शाघात से बेहोश हो जाने के पश्चात उनका इलाज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कराया जा रहा था. इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर के हाट पुलिस ने मृतक की पत्नी नीतू मोदी के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया. परन्तु भूलवश इंट्री नही होने के कारण मृतक के आश्रित परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस कारण आश्रितों को अन्य सरकारी लाभ लेने में काफ़ी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है