नही रहीं लेफ्टीनेंट खुशबू, शोकसभा में दी श्रद्धांजलि

उच्च विद्यालय हरदा में लेफ्टीनेंट खुशबू की आकस्मिक निधन पर विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. ले. खुशबू 4 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी की सीनियर एनएनओ थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:51 PM

पूर्णिया. उच्च विद्यालय हरदा में लेफ्टीनेंट खुशबू की आकस्मिक निधन पर विद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. ले. खुशबू 4 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी की सीनियर एनएनओ थी. साथ ही उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में संगीत शिक्षिका थी. अपने द्वितीय प्रसव के दौरान कुछ चिकित्सीय गंभीरता के कारण इनका निधन इलाज के दौरान हो गयी. ले खुशबू एनसीसी के लिए बहुत ही समर्पित और लोकप्रिय अधिकारी थीं. इनकी असमय मृत्यु से समस्त 4 बिहार गर्ल्स बटालियन गमगीन है. बटालियन के कमानडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सतीश डी, जेसीओ श्याम शर्मा द्वारा इनके परिवार से मिल कर सांत्वना दी गयी. साथ ही एएनओ पूर्णिमा, एएनओ गीतांजलि, जीसीआई प्रिया, जीसीआइ दीक्षा द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version