पूर्णिया सिटी के नव निर्मित शिव मंदिर में की गई प्राण प्रतिष्ठा
बाबा जगन्नाथ परिसर में
पूर्णिया. जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मंदिरों की नगरी पूर्णिया सिटी स्थित बाबा जगन्नाथ परिसर में नवनिर्मित मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान कर प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस अवसर पर शिवचर्चा का भी भव्य आयोजन कराया गया. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बड़ी संख्या में धर्मानुरागी शामिल हुए. मंदिर निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे पूर्णिया सिटी के युवा समाजसेवी राकेश कुमार राय उनकी पत्नी पूजा में बैठे और श्रद्धा के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया. पूजन-अनुष्ठान के बाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाह भी पहुंचे और मंदिर के आसपास काठमांडू से मंगाये गये रुद्राक्ष के पेड़ लगाए गये. कई पेड़ महेश लाहोटी ने भी लगाए. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. फोटो- 13 पूर्णिया 4- पेड़ लगाते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है