कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त, घरों में दुबके लोग

घरों में दुबके लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:13 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कड़ाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप से क्षेत्र का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. इस प्रलयकारी ठंड के कहर से आम लोगों का जहां जीना दुश्वार हो गया है वहीं माल मवेशियों को भी मुश्किल हो गयी है. बुधवार को क्षेत्र में चारों तरफ घना कोहरा छाया रहा है. धुंध के कारण ग्रामीण सड़कों व हाइवे पर वाहनों का परिचालन भी काफी कम रहा . कडाके की ठंड व धुंध के चलते लोग सुबह 09 बजे तक घरों में दुबके रहे. ग्रामीण हाट बजारों में लोग ठंड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेते देखे गये. लोगों ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करना जरूरी हो गया है. लोगों ने इस कड़ाके की ठंड व शीतलहर से निजात दिलाने हेतु सार्वजनिक स्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा गरीब निस्सहाय परिवारों के बीच कंबल आदि वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग अमौर प्रखंड सह अंचल प्रशासन से की है . फोटो. 8 पूर्णिया 18- विष्णुपूर हाट बाजार में कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेते लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version