साइक्लोन रेमल को लेकर हल्की बारिश के आसार
शहरवासी बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का अहसास कर रहे हैं. इससे गर्मी से काफी राहत तो मिली है पर चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर आशंका बनी हुई है.
पूर्णिया. मौसम सुहाना बना हुआ है. शहरवासी बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का अहसास कर रहे हैं. इससे गर्मी से काफी राहत तो मिली है पर चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर आशंका बनी हुई है. वैसे मौसम विभाग ने कहा है कि इससे यहां कोई बड़े नुकसान की संभावना नहीं है पर पूर्णिया और आसपास के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं . इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है जबकि मंगलवार को शाम या रात के समय बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की गुंजाइश बनी हुई है.
दरअसल, पूर्णिया से महज चालीस किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम बंगाल की सीमा अवस्थित है और मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव का पूर्वानुमान बताया है. यही वजह है कि पूर्णिया में भी इस साइक्लोन के असर की आशंका बनी हुई है. वैसे, रेमल का असर बीते रविवार की शाम से ही दिख रहा है. आसमान में सोमवार को भी बादल छाये रहे और पूर्वा हवा भी चलती रही. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक बंगाल से सटे इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश संभव है. पूर्णिया व उसके आसपास क्षेत्रों में 27 मई से 1 जून तक इसका हल्का असर दिख सकता है. वर्षा, आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना जतायी गयी है.सजग रहने की दी गयी है सलाह
बंगाल की खाड़ी से उठने वाला साइक्लोन पश्चिम बंगाल को प्रभावित करेगा. इस साइक्लोन के दायरे में पूर्णिया समेतर सीमांचल के इलाके भी आ सकते हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग नेआगामी 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी के मुताबिक चूंकि यह चक्रवाती तूफान काफी ज्यादा असरदार नहीं है. इसलिए नुकसान की संभावना बेहद कम है. बंगाल की सीमा करीब होने के कारण सीमांचल के जिलों में इसका हल्का असर दिख सकता है. इस दौरान सजग रहने की सलाह भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है