हरेक घंटे पर आती और जाती रही बिजली
अधिकारियों को फोन लगाते रहे उपभोक्ता
पूर्णिया. बिजली की लुका छिपी से गुरुवार को लोग परेशान रहे. दिनभर बिजली आती और जाती रही. बारिश की आशंकाओं के बीच चिलचिलाती धूप, गर्मी और उमस से लोग वैसे ही परेशान थे. इस पर बिजली की आंखमिचौली ने परेशानी और बढ़ा दी. उपभोक्ता कंट्रोल रुम को फोन लगाते थे ताकि शिकायत करें लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलता था. भट्ठा बाजार बिजलीकट के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ क्योंकि शाम की दुकानदारी जेनरेटर के भरोसे चली. भट्ठा बाजार रोड, चित्रवाणी रोड, कालीबाड़ी चौक, लखन चौक और रजनी चौक इलाकों में भी बिजली आती और जाती रही. रामबाग और बाड़ी हाट में भी बिजली की आपूर्ति रुक-रुक कर होती रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन मोहल्लों में अक्सर रात में भी बिजली गायब हो जाती है. शहर के पूर्वी हिस्सों में बसे गुलाबबाग, खुश्कीबाग, पूर्णिया सिटी और चिमनी बाजार से भी उपभोक्ताओं ने लुका छिपी की शिकायत की. इस बारे में पूछे जाने पर बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि लोकल फॉल्ट के कारण परेशानी हुई थीज जिसे दूर कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है