दरभंगा एयरपोर्ट के तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी बनेगा पोर्टा केबिन, विमान सेवा शुरू होने में लगेगा इतना वक्त

Purnia Airport : पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद कुशवाहा ने बताया कि अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव से पूर्व हर हाल में यहां से विमान सेवाकी शुरुआत हो जाएगी.

By Ashish Jha | September 26, 2024 1:21 PM
an image

Purnia Airport: पूर्णिया. दरभंगा के तर्ज पर ही पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट पर स्थायी टर्मिनल बनने का इंतजार किये बना विमान सेवा शुरू करने के लिए पोर्टा केबिन बनाने की तैयारी चल रही है. पोर्टा केबिन बनने के बाद अगले साल यहां से विमान सेवा शुरू होने की बात कही जा रही है. पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद कुशवाहा ने बताया कि अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव से पूर्व हर हाल में यहां से विमान सेवाकी शुरुआत हो जाएगी.

अगले साल से मिलेगा विमान सेवा

पूर्व सांसद ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि विकल्प के तौर पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट के तहत तत्काल नागरिक विमान सेवा आरम्भ किया जाना चाहिए. यह मांग वे पूर्व में सदन के पटल पर और नागरिक उड्डयन मंत्री से भी मिलकर कर चुके हैं. कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनकी मांगों के प्रति सहमति जताते हुए कहा कि इस विकल्प पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा. कुशवाहा ने दावा किया कि सभी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि अगले वर्ष के उत्तरार्द्ध में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगी. संतोष कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय भी हमने पूर्णियावासियों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई-उड़ान के सपने पूरे होंगे और अब हम सपने पूरे होने के करीब हैं.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

इसी साल शुरू होगा बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के लिए वे मधेपुरा और सुपौल सांसद के साथ लंबे समय से प्रयासरत थे, जिसका परिणाम अब सामने है. कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव के अनुसार, एक वर्ष के अंदर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर आगे निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी.

Exit mobile version