Loading election data...

पर्यावरण के संरक्षण के लिए लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर ने किया पौधरोपण

पर्यावरण के संरक्षण के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 5:11 PM

पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के बैनर तले रविवार को पौधरोपण किया गया. इसकी अध्यक्षता क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी ने की. उन्होने कहा कि पूर्णिया ग्रेटर लगातार पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु इस तरह का आयोजन विभिन्न अवसरों पर करते रहता है. वृक्षारोपण का जितना महत्व पर्यावरण की दृष्टिकोण से मानव कल्याण हेतु है उससे भी अधिक महत्व वैदिक साहित्य में दर्शाया गया है जहां मत्स्य पुराण में वृक्षारोपण पर विस्तार से एक से एक पुण्य फल बताया गया है वहीं आज के परिवेश में पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु नितांत आवश्यक है. इस मौके पर क्लब के निवर्तमान सचिव पंकज कुमार के पूज्य पिता स्व. रामचरित्र कुमर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी,पूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित संजय कुमार सिंह,रीजन चेयरपर्सन नित्यानंद कुमार,कैबिनेट सदस्य मनोरंजन कुमार,सत्र 24/25 के क्लब प्रेसिडेंट सह माउंट कारमेल स्कूल के डायरेक्टर उदय शंकर प्रसाद सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,वार्ड नौ के पार्षद स्वपन घोष,सागर दास,रमन कुमार,आचार्य लक्ष्मी बाबा,समाजसेवी गणेश घोष,विद्यानंद सिंह,रघुबीर साह सहित अनेक स्थानीय गणमान्य लोगों ने शिरकत किया. सचिव पंकज कुमार ने स्व. रामचरित्र कुमर की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. श्री कुमार ने कहा कि पृथ्वी मनुष्यों का साझा घर है जहां हमें ताजी हवा,ठंडा पानी और बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन से युक्त सुविधा मिलती है. हालांकि आज पर्यावरण कई गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण पहले से कहीं अधिक जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य बन गया है,जिसके लिए समाज के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है. फोटो-11 पूर्णिया 5- पौधरोपण करते लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version