पूर्णिया जंक्शन से शीघ्र शुरू हो कोसी एक्सप्रेस का परिचालन
पूर्णिया जंक्शन
पूर्णिया. अपने शहर से पटना के सफर के लिए कोसी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया जंक्शन से शुरू किये जाने की मांग अब तेज होने लगी है. कोसी एक्सप्रेस अभी मध्य रात्रि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुलती है जहां शहर के पूर्वी हिस्से के लोगों का पहुंच कर ट्रेन पकड़ना संभव नहीं, क्योंकि आठ किलोमीटर के लिए रात में कोई ऑटो या कोई अन्य सवारी नहीं चलती. अगर कोई कोशिश भी करता है तो ठंड के उस मौसम में यह रिस्क लेने जैसा है. गौरतलब है कि दो साल पूर्व यात्रियों की परेशानी देख समस्तीपुर व कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने कोसी एक्सप्रेस को कोर्ट स्टेशन से बढ़ा कर पूर्णिया जंक्शन तक करने का निर्णय लिया था. इस निर्णय का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भी भेजा गया था. विडंबना है कि रेलवे बोर्ड ने दो साल बाद भी इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया है. नतीजतन इस मामले में विलंब हो रहा है. याद रहे कि पूर्णिया जंक्शन एनएफ रेलवे के अंतर्गत आता है, जबकि पूर्णिया कोट स्टेशन एनई रेलवे में है, जंक्शन कटिहार रेल मंडल और कोर्ट स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल के तहत है.
पूर्णिया जंक्शन से सहज होगा सफर
दरअसल, पूर्णिया जंक्शन से कोसी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पटना जाने के लिए कटिहार कोर्ट स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता खत्म हो जाएगी. पूर्णिया जंक्शन से पटना जाना आसान हो जाएगा. इससे न केवल पैसे बचेंगे बल्कि अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी. पूर्वी हिस्से के लोग पटना के लिए 25 किलोमीटर का सफर तय कर कटिहार जाकर इंटरसिटी या अन्य ट्रेन पकड़ते हैं. यह विवशता सालों से बनी हुई है. पूर्वी क्षेत्र के लोग पूर्णिया कोर्ट स्टेशन जाकर कोसी पकड़ने के बजाय कटिहार जाना पसंद करते हैं, क्योंकि कोर्ट स्टेशन से देर रात यह ट्रेन खुलती है और इतनी रात को घर से कोर्ट स्टेशन तक जाने के लिए साधन सहज रूप से नहीं मिलता. पूर्णिया जंक्शन चूंकि बीच शहर में है और यहां आसपास रात में भी चहल-पहल रहती है, इसलिए यहां तक पहुंचने में लोगों को कोई रिस्क नहीं लेना पड़ता है. यही वजह है कि पटना भी जाना हो तो इंटरसिटी पकड़ने के लिए कटिहार जाना लोग बेहतर समझते हैं, जबकि इसमें अनावश्यक व्यय और परेशानी भी है.
इंटरसिटी का बन सकती है विकल्प
अगर देखा जाए तो कोसी एक्सप्रेस को कोर्ट स्टेशन से करीब छह-सात किमी की दूरी पर अवस्थित पूर्णिया जंक्शन लाकर कटिहार से खुलने वाली इंटरसिटी का विकल्प दिया जा सकता है. शहर के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से चाहते रहे है कि कम से कम इंटरसिटी पूर्णिया जंक्शन से शीघ्र शुरू हो जाये. इंटरसिटी तो शुरू होने में काफी देर है क्योंकि जबतक जोगवनी में पिटलाइन नहीं बनेगी. तब तक इसकी उम्मीद नहीं है. इस स्थिति में कोसी एक्सप्रेस को जंक्शन तक लाकर राहत देने की कोशिश की जा सकती है. वैसे, रेलवे के आधिकारिक सूत्र बताते है कि कोसी को पूर्णिया सेआगे कटिहार तक लाये जाने की संभावना है.
———————-मुश्किल में रहते हैं रेल यात्री
पूर्णिया से पटना जाने वाले यात्री झेलते हैं मुसीबतदरभंगा जाने-आने के लिए अपनाना पड़ता है टेढ़ा रूट
कोसी एक्सप्रेस होने से एक दिन में संभव है पटना का सफरअभी लगता है दो दिनों का चक्कर, व्यर्थ व्यय भी
—————————————आंकड़ों का आईना
254 साल पुराना है पूर्णिया जिला3000 टिकट रोजाना कटते हैं
11 रेलवे स्टेशन हैं पूर्णिया-जोगबनीरेल खंड पर02 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता है इस रूट में
08 हाल्ट हैं पूर्णिया से जोगबनी के बीच03 रैक प्वाइंट्स हैं इस रेल परिक्षेत्र में
07 जोड़ी ट्रेनें चलती है कटिहार जोगबनी के बीच5000 यात्री रोजाना करते हैं सफरफोटो.. 3 पूर्णिया 2- पूर्णिया जंक्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है