पूर्णिया. बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही लगातार मौतों को लेकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से विफल हो गई है. यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार की शराबबंदी भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा हथियार बन गई है. राज्य में गरीबों को दवाई भले ही न मिले, लेकिन शराब की होम डिलीवरी हर जगह हो रही है, और यह सर्वसुलभ है. राजेश यादव ने सिवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में 51 लोगों की मौत हुई है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा भयावह है. शराबबंदी की जगह जहरीली शराब और माफिया राज ने ले ली है, जिससे मासूम लोगों की जान जा रही है. फोटो-18 पूर्णिया 22- राजेश यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है