17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच में कार व स्कूटी की सीट के नीचे मिली शराब, तीन गिरफ्तार

18 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर देसी शराब के साथ अलग-अलग जगह से चार कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

भवानीपुर. थानाक्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के तहत 18 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर देसी शराब के साथ अलग-अलग जगह से चार कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में शराब रखकर होम डिलीवरी करने का काम कर रहे हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुअनि विनोद कुमार को दलबल के साथ सघन वाहन जांच अभियान के लिए क्षेत्र में भेजा . सघन वाहन जांच अभियान के तहत चार चक्का वाहन शेवरोले डव्ल् बी 24 आर 8459 की सीट के नीचे से पांच बोतल अंग्रेजी एवं बिना नंबर वाली स्कूटी के सीट के नीचे से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी . निशानदेही पर नगर पंचायत भवानीपुर के भवन देवी टोला के डागा पट्टी में छापामारी में घर से 8 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर देसी शराब बरामद की. शराब के साथ शराब कारोबारी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया .जबकि उसका भाई पंकज कुमार पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार शराब कारोबारी में रूपौली थानांतर्गत झोवारी निवासी संतोष कुमार उर्फ बजरंगी, मेनवां निवासी भीम कुमार एवं धमदाहा थानाक्षेत्र के सखुआ टोला वार्ड संख्या 5 निवासी पप्पू मंडल बताया गया . थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि भवानीपुर थाना कांड संख्या 36/25 दर्ज कर संतोष कुमार उर्फ बजरंगी, भीम कुमार, पप्पू मंडल एवं अनुज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें